अब एमपी के चुनाव की जमीनी समीक्षा करने के लिए तीन दिनों तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह तीन दिनों में अलग-अलग संभागों के बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी हालात को समझेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव विधानसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रविवार 29 अक्टूबर को उज्जैन में रोड शो करेंगे। उज्जैन में ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों के विरोध के बावजूद पार्टी ने एक भी सीट पर प्रत्याशी नहीं बदला है। इसके उलट कांग्रेस सात सीटों पर प्रत्याशी बदल चुकी है। ऐसे में कई सीटों पर बीजेपी के दूसरे दावेदार पार्टी छोड़कर निर्दलीय और अन्य दलों से चुनाव लड़ने के लिए कदम बढ़ा चुके हैं। अमित शाह संभागीय बैठकों के दौरान नाराज नेताओं को मनाने और डैमेज कंट्रोल करने को लेकर भी पदाधिकारियों को सुझाव देंगे।