केंद्रीय गृह मंत्री ने की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय में देर रात हुई यूपी कोर ग्रुप की मीटिंग,

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय (BJP Headquarters) में उत्तर प्रदेश कोर ग्रुप के साथ दूसरे दौर की बैठक की अध्यक्षता की। देर रात आयोजित यह बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली। इस बैठक में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर की गई घोषणा के बाद राजनीतिक गहमा गहमी बढ़ गई है। भाजपा मुख्यालय में आज ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी रहा जो देर रात खत्म हुआ। इसमें टिकट बंटवारे से लेकर सीट शेयरिंग तक पर चर्चा हुई।
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। प्रदेश में पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग की जाएगी। समय करीब आने के साथ ही भाजपा जल्द से जल्द सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। दरअसल पार्टी को यह फाइनल कर अपनी पहली लिस्ट जारी करनी है।

इससे पहले हुई बैठक में जब अपना दल की अनुप्रिया पटेल गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए पहुंची तो साथ में उनके पति आशीष सिंह भी थे। अमित शाह के साथ अनुप्रिया पटेल की बैठक में बीएल संतोष, धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, अर्जुन मेघवाल, अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद थे। मीटिंग के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह के साथ संतोषजनक बातचीत हुई है।