जिलाधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम एवं कॉवड़ यात्रा/जगन्नाथ यात्रा के पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पं0 मोती लाल नेहरू सभागार, जिला पंचायत प्रयागराज में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक की गयी, जिसमें उपरोक्त त्यौहार/पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना स्तर पर की गयी पीस कमेटी की मीटिंग में जो भी मुद्दे/समस्याएं आयी हैं उनका समय से निराकरण करा लें। अपने अपने क्षेत्रों में स्वयं मार्गों का भ्रमण कर सुनिश्चित कर लें कि मार्गों में कोई अवरोध या समस्या नही है। किसी नई प्रथा की शुरुआत न हो, नये मार्गों पर किसी भी दशा में ज़ुलूस/यात्रा निकालने की अनुमति न दी जाये।
त्योहारों में ड्यूटी पर लगाये गये पुलिस बल के साथ वॉलण्टियर्स की मदद ली जाये। इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि कोई शरारत करने के इरादे से गलत पोस्टर छपवाकर अफवाह फैलाने का प्रयास तो नही कर रहा है। यदि ऐसे कोई तथ्य प्रकाश में आता है तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

पुराने रीति-रिवाज/कानूनी गाइडलाइन का पालन करते हुए, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में टीम भावना के साथ दायित्वों का निर्वहन करें।
संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लें और ऐसे स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ड्यूटी पर लगा दिया जाये तथा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाये।
प्रमुख चौराहों/भीड़भाड़ वाले स्थान जहां पर महिलाओं एवं बच्चों का आवागमन अधिक है उन स्थानों को चिन्हित करते हुये सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये।
जल कल एवं विद्युत विभाग को अबाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने, नगर निगम को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने तथा आकस्मिक सेवाओं को अलर्ट मोड में रहने हेतु निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में अपर पुलिस आयुक एन0 कोलांची, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सुश्री श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आशुतोष द्विवेदी, अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सतीश चन्द्र एवं सहायक पुलिस आयुक्तगण व अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 757197r858

Leave a Comment