एक छात्रा की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल किया गया रेफर। आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी पुलिस। स्थानीय की माने तो यदि सड़क पर सुरक्षा के होते इंतजाम तो नही होता हादसा। सुबह स्कूल जाते समय बेतरतीब तरीके से सड़क पर चलते है छात्र व छात्राये। सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय में सिखाना चाहिए ट्रैफिक नियम ऐसा होने से सड़क दुर्घटनाओं में आ सकती है कमी। एनएचएआई को भीड़भाड़ वाले इलाके में सड़क पर स्पीड को नियंत्रित करने के लिए लगाना चाहिए रम्बल स्ट्रिप । रम्बल स्ट्रिप लगाने से गाडियों के स्पीड पर होगा नियंत्रण तो घटनाये भी होगी कम। सलोन कोतवाली क्षेत्र के कलुआ पुर गांव के पास की घटना।
रिपोटर – मुनेश्वर यादव