एक तरफ मोदी जी का सांसद भवन करोड़ों रुपयों की लागत से बनकर तैयार हो रहा है वही दूसरी तरफ उमरिया जिले के तहसील चंदिया के गरीबों लोगों के मकान अधूरे पड़े हैं
ज्ञात हो पिछले 9महीने से गरीबों ने अपने मकान इसी आस में तोड़ लिए थे कि प्रधानमंत्री की पहली किस्त आ गई है और जल्दी दूसरी किस्त आ जाएगी
लेकिन पिछले 9 महीने से भीषण गर्मी के मौसम में गरीबों को अपना सर छुपाने के लिए छत नसीब नहीं हो पा रही है और अब तो उन्हें डर है कि बारिश का मौसम आने वाला है कहीं उनका घर गृहस्ती का सामान बर्बाद ना हो जाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले ही सभी जिलों में 1600 सौ करोड़ रुपए पीएम आवास योजना के भेज दिए हैं तो फिर नगरपालिकाओं को भी हितग्राहियों के खाते में राशि जारी कर देनी चाहिए
नगरपालिका द्वारा कुछ हितग्राहियों की फोटो उतार ली गई है और कुछ लोगों की फोटो नहीं उतारी गई है
नगरपालिका में कोई कहने सुनने वाला नहीं है नगरपालिका सीएमओ प्रभार पर हैं जो तहसील चंदिया से कभी गरीब जनता नगरपालिका आते हैं
नगरपालिका की उदासीनता के चलते लोगों को अपने अधूरे पड़े घरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है
ज्यादातर हितग्राही अपने घरों पर पन्नी तो कोई कच्चे खपड़ा डालकर इस भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हैं
हितग्राहियों का कहना है कि हम गर्मी का मौसम तो पन्नी डालकर काट रहे हैं लेकिन बरसात के मौसम में हमें सर छुपाने के लिए जगह नहीं है
हितग्राहियों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से जल्द ही दूसरी किस्त डलवाने की मांग की है
कंचन साहू दस्तक 24