उमरिया 8 मई – कोविड-19 के दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण के बीच समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिले के युवाओं द्वारा जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। युवा हिमांशू तिवारी ने कहा कि लोगों को खुद सुरक्षित रहने के साथ ही परिवार को भी सुरक्षित रखने की तरकीब समझाने में जुटे है एवम विभिन्न प्रकार से युवा समुदाय के बीच पहुंच रहे हैं यह लोग पंचायत प्रतिनिधियों के जरिए संबंधित अभियान के साथ ही कोविड-19 से बचाव के बारे में भी घर-घर लोगों को बता रहे हैं । कोरोना से बचाव में लोगों की सावधानी एवं जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।
कोरोना से बचना है तो तीन मूल मंत्र को गांठ बांध लें पहला जब भी घर से बाहर निकले तो मुंह और नाक को मास्क से अच्छी तरह से ढक ढक कर रखें दूसरा किसी से भी मिले या बैठक करें तो 2 गज की दूरी बनाकर रखें और तीसरा हाथों को स्वच्छ रखें यानी साबुन पानी से अच्छी तरह बार-बार धुलते रहे या सैनिटाइजर से साफ करें उनको हाथों को धोने का सही तरीका भी बताया जा रहा है यह भली-भांति समझाएं जा रही है कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी। किसी तरह की ढिलाई ना बरतें में ही सभी की भलाई है ।इत्यादि महत्वपूर्ण बातें समझाई जा रही है ।। इस अभियान जुटे युवा हिमांशु तिवारी, नरेश प्रजापति,इनायत अहमद,पारस सिंह,शनि बंजारे एवं सभी युवाओं का योगदान रहा।