उमरिया: कैच द रन कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं ने बनाया श्वेकता गड्ढा

नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन के अंतर्गत जिले भर में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह एवं लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में जिले भर में अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें आज नरोजाबाद के ग्राम पंचायत पट पारा मैं हैंड पंप के आसपास सफाई की गई एवं हैंड पंप के पास श्वेता गड्ढा खोदकर हैंडपंप के पानी को व्यर्थ बहते देखकर उस पानी की दिशा को उस गड्ढे की और निर्धारित कर दिया गया जिसमें वह पानी गड्ढे में जाकर भूजल से मिलेगा जिसे पानी रिचार्ज हो सकेगा। जिसमें जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा लगभग 1 माह से जिले के हर ग्राम पंचायत में पहुंचकर एवं जहां भी पानी व्यर्थ बह रहा है उसकी दिशा को बदल कर पानी का उपयोग करने के लिए कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाएं और जल है तो कल है यह सभी का कर्तव्य है कि इसका ध्यान रखें और जल को उतना ही उपयोग करें जितना उपयोग करना हो अन्यथा व्यर्थ ना करें। इस अभियान पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी उत्कर्ष माथुर पारस गौतम दीपक बर्मन संदीप कश्यप अंकुश सिंह आशीष पनिका मनीष झारिया एवं सभी उपस्थित रहे।

कंचन कुमार साहू की रिपोर्ट