उमरिया : युवाओं ने पाली एसडीओपी कार्यालय में किया गया वृक्षारोपण

उमरिया 25 मई – युवाओं द्वारा अंकुर कार्यक्रम के तहत पाली एसडीओपी कार्यालय में पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट के साथ मिलकर नीम वृक्ष वृक्षारोपण किया गया। ज्ञातव्य हो कि सरकार ने अंकुरयोजना की शुरुआत की है। योजना के तहत जो लोग भी वृक्षारोपण के इस अभियान में हिस्सा लेंगे, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से अवार्ड भी दिया जाएगा। पाली एसडीपीओ डॉ जितेंद्र सिंह जाट का कहना है कि पेड़ प्राकृतिक ऑक्सीजन देते हैं. कोई भी ऑक्सीजन प्लांट पेड़ से बड़ा नहीं होता. इस मानसून वृक्षारोपण के लिए अंकुर योजना शुरू की गई है.जिसमे पाली युवाओं की इस पहल में अपनी प्रतिभागिता सराहनीय है। वृक्षारोपण करते समय पाली एसडीओपी डॉ जितेन्द्र सिंह जाट,सहायक उपनिरीक्षक अंजनी रजक,आरक्षक रनवीर सिंह,धर्मेंद्र, युवा नितीन बशानी, हिमांशू तिवारी,पारस सिंह,इनायत अहमद, राहुल चंद्रवंशी एवं सभी उपस्थित रहे।

सवांददाता: कंचन साहू