उमरिया : चंदिया में उच्च स्तरीय बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य पूरा ,बना लोगों के आर्कषण का केंद्र

उमरिया 16 मार्च – नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा उमरिया जिले के चंदिया को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील कार्यालय के पास उच्च स्तरीय बस स्टैण्ड का निर्माण पूरा कर लिया गया है। बस स्टैण्ड किसी भी नगर की छवि निर्धारित करता है।

बाहर से आने वाले मुसाफिरों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड नगर की पहली प्राथमिकता होता है। इसी उद्देश्य के साथ चंदिया में बस स्टैण्ड के निर्माण की संकल्पना की गई है। चंदिया में यह निर्माण कार्य मात्र 18 माह में पूरा किया गया है। 20 हजार वर्ग फिट क्षेत्र की बंजर भूमि का कायाकल्प करके निर्मित किए गए इस बस अड्डे की लागत लगभग 5 करोड़ रूपये है।यहॉ एक साथ 28 बसे खड़ी रह सकती है। बस स्टैण्ड परिसर में निर्मित भवन में 8 दुकाने भी बनाई गई है जहॉ रोजमर्रा का सामान उपलब्ध रहेगा। महिला और पुरूषों के लिए टिकट काउंटर के साथ सुविधायुक्त प्रसाधन भी बनाए गए है।

 

प्रबंधक और कार्यालय के लिए कक्ष भी निर्मित किए गए है। यात्रियों की प्रतीक्षा के लिए वेटिंग लॉबी का निर्माण भी किया गया है। रात्रि के समय बस स्टैण्ड परिसर दुधिया रोशनी में नहा जाता है, यहॉ उच्च गुणवत्ता की एलईडी लाइट लगाई गई है। परिसर में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। चंदिया में बस स्टैण्ड नागरिकों के आर्कषण केन्द्र बना हुआ,खास बात यह है कि इसके निर्माण में उच्च गुणवत्तायुक्त मानकों को ध्यान में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि निर्माण एजेंसी मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के लिए इस बस स्टैण्ड का निर्माण मेसर्स अतुल कुरारिया,सतना ने किया है।

सवांददाता: कंचन साहू