उमरिया: गरीब परिवार आज भी कच्चे घरों में रह रहे हैं, आवास योजना हुई हवाहवाई

उमरिया : मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार हितग्राही को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए पी एम आवास योजना बनाई लेकिन उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में इस योजना से कई गरीब परिवार आज भी लाभान्वित नही हो पा रहे है। गौरतलब है कि पाली नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में पचासों वर्ष से कई गरीब परिवार के लोग निवास कर रहे है लेकिन उन्हें अब तक न तो उनकी भूमि का स्थायी पट्टा मिला न ही शासन की जनकल्याणकारी आवास योजना का लाभ मिल पाया।
वार्डवासियों ने बताया की आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वर्षों से आवेदन करते चले आ रहे है लेकिन पट्टा न होने की वजह से आवेदन निरस्त कर दिए जाते है। शहर में कई ऐसे गरीब परिवार है जिनके आवास जर्जर हालत में है लेकिन गरीबी के कारण वह अपने आवास नही बनवा पा रहे। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 10 हरिजन मोहल्ला निवासी सुनील हरिजन पंकज डोमार ने बताया कि हम लोगों को आवास योजना का लाभ इसलिए नही मिल पा रहा क्योकि हमारे पास भूमि का पट्टा नही है जबकि हम यहाँ के पुस्तैनी निवासी है।
शांति बाई ने बताया कि वह बांस से निर्मित बर्तनों का निर्माण करती है जिससे जीवकोपार्जन होता है। शांति ने बताया कि बीते करीब 2 वर्ष उसके पति का निधन हो गया तबसे वह छोटे लड़के के साथ टूटी झोपड़ी में रहती है। कई बार आवास योजना से लाभान्वित होने प्रयास किया। नगर पालिका में टेक्स भरने कर्जा लेकर वह भी भुगतान कर दिया मगर अब तक वह नगर पालिका व तहसील कार्यालय के चक्कर काट रही है। वार्ड 12 झिरिया मोहल्ला निवासी रोशन नारंग ने बताया कि हमारे वार्ड में करीब तीन सौ से ज्यादा लोग कई वर्षों से रह रहे है जिन्हें आज तक पट्टा नही मिल पाया और इस कमी से वार्ड के चिन्हित हितग्राहियों को आवास योजना से लाभ भी नही मिला। वार्डवासियों ने बताया कि चुनाव के समय सभी को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलाने की बात नेताओ व जनप्रतिनिधियों ने की थी लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इस पर अमल नहीं किया।
इस सम्बंध में नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल का कहना है कि नगर में करीब 70 से 80 लोग ऐसे है जिन्हें पट्टा न होने के कारण योजना का लाभ नही मिला। हितग्राहियों की समस्याओं से जिला कलेक्टर को बीते दिन जन सुनवाई कार्यक्रम में अवगत भी करा दिया गया है जहाँ उनके द्वारा सार्थक पहल का अस्वासन मिला है। इस गम्भीर मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय का कहना है कि हमारी सरकार हर गरीब को रहने के लिए आवास मुहैया करा रही है यदि पाली में गरीब परिवार को आवास योजना का लाभ व पट्टा नही मिल पा रहा है तो वह अनिवार्य रुप से प्रयास कर पात्र हितग्राहियों को तक योजना का लाभ मिल पाता है।

सवांददाता: कंचन साहू