उमरिया : कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उमरिया जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया था उसी तारतम्य मे आज नौरोजाबाद के बाजारपुर मे प्रातः 11 बजे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायन की उपस्थित मे नौरोजाबाद पुलिस ने सायरन बजाया और विधायक शिवनारायण सिंह सहित पुलिस अमले ने कोरोना संक्रमण बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया । विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दो मिनट रूककर आस पास के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क के उपयोग तथा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में साझा करना है।
इस अभियान में जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक मीडिया से जुडे लोग , धर्म गुरू , स्वयं सेवी संस्थाएं , एनसीसी, एन एस एस , जन अभियान, व्यापारी, विद्यार्थी , महिलाएं सहित समाज के सभी वर्ग के लोगो को सामने आए सभी के समन्वित प्रयास से कोरोना संक्रमण हारेगा। विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि इसी तरह सायं 7 बजे सायरन बजाकर कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया जाएगा। यह क्रम लगातार जारी रहेगा। विधायक ने जिलावासियो से अपील की है कि त्यौहारो के दौरान अपने घर में ही अपने परिवार जनों के साथ होली का त्यौहार मनाये। भीड भाड करने से बचे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से बचे। उक्त समय में बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के साथ नगर के गणमान्य नागरिक और टीआई नौरोजाबाद डॉ ज्ञानेंद्र सिंह के साथ समस्त पुलिस अमला मौजूद रहा।
कंचन साहू दस्तक 24