उमरिया: मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया वृक्षारोपण

उमरिया: उमरिया 5 मार्च – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिन के अवसर पर धरती माता के श्रृंगार हेतु प्रदेशवासियों से वृक्षारोपण करनें की अपील की थी । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने जन्म दिवस 5 मार्च को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण का आव्हान किया था । उन्होने कहा कि हमेशा संकल्प यही रहता है कि जीवन का हर क्षण सार्थक हो, अपने लिए नहीं, हम अपनों के काम आयें और अपनी है प्रदेश की जनता। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के माध्यम से हम सार्थक काम कर ही रहे हैं, लेकिन मन में यह भाव भी आया कि जन्म-दिन के अवसर को भी उद्देश्यपूर्ण बनाया जाये। धरती हमारी माँ है। माँ हमें सब कुछ देती है, लेकिन हमें भी माँ को कुछ देना है। इसी उद्देश्य से मैंने एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।
जिले में मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों, तहसील कार्यालयों, नगरीय निकायों सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में वृक्षारोपण किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर में फलदार पौध रोपित किया । इसी तरह जिला पंचायत में भी वृक्षारोपण किया गया। कलेक्टर एवं संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण के पश्चात परिसर की साफ सफाई हेतु श्रमदान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं शासकीय सेवकों ने श्रमदान में भाग लिया।

सवांददाता: कंचन साहू