उमरिया: चोरी का खुलासा पाली पुलिस ने किया

उमरिया: पाली थाना क्षेत्रान्तर्गत नगर के वार्ड 5 में स्थित एक आवास से सोने चांदी के लाखों के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी का खुलासा पाली पुलिस ने कर लिया है जिसमे आरोपित महिला को भी गिरफ्तार के न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड 5 मुडूलुहा टोला निवासी सुहाना पति मोनू चौधरी ने बीते दिन थाना में इस आशय का शिकायत दर्ज कराया कि वह घर मे थी तभी एक अज्ञात महिला उसके घर मे आई और उसे अपने बातों में उलझाकर घर के अंदर से कुछ लाने को कहा जब फरियादी घर के अंदर चली गई तभी कथित महिला ने घर की आलमारी मे रखे लाखों रुपये के सोने चांदी के कीमती जेवरात लेकर फरार हो गई।
पुलिस ने फरियादी की सूचना के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 454,380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना आरम्भ की। विवेचना के दौरान पुलिस को आरोपित महिला का हुलिया सहित अन्य जानकारियां लगी जहाँ पुलिस ने आरोपित महिला नगीना मल्हार पति जितेंद्र मल्हार उम्र 30 वर्ष निवासी महाराजा नगर मैहर के घर दबिश देते हुए चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र यादव प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र उर्मलिया धर्मेंद्र मिश्रा महिला आरक्षक ममता किराडे मनीषा उइके की भूमिका उल्लेखनीय रही।