बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विधुत परियोजना से विभिन्न सीमेंट फैक्ट्रियों में ओव्हरलोड राखड़ परिवहन बदस्तूर जारी है। वही शहडोल सम्भाग के मोजर बेयर जैतहरी अमरकंटक व चचाई पॉवर प्लांट से खुलेआम अभी भी धड़ल्ले के साथ ओव्हरलोडिंग कर परिवहन कराई जा रही है । लेकिन इस ओर न तो सम्भाग में बैठे पुलिस अधिकारी ध्यान दे रहे न ही परिवहन विभाग कोई प्रभावी कर रहा । पाली में राखड़ ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में वाहन मालिकों ने ओव्हरलोड परिवहन का विरोध करते हुए पाली नगर निरीक्षक आर के धारिया को एक ज्ञापन पत्र देकर ओव्हरलोड वाहन प्रचलन को बंद कराए जाने की मांग की है। ट्रक मालिको का कहना है कि पॉवर प्लांट प्रबंधन व प्रशासन के मिलीभगत से राखड़ की ओव्हरलोडिंग कर परिवहन कराई जा रही है जिसमे वाहनों की नियमित जांचकर जिम्मेदार अधिकारियों ट्रांसपोर्टरों व वाहन मालिकों सहित चालको पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे यह प्रचलन बंद हो। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने प्रशासन को यह भी चेतावनी दी है कि यदि ओव्हरलोड परिवहन का सिलसिला बंद नही किया जाता तो ब्लॉक व जिला स्तर में व्यापक विरोध प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में यह भी बताया गया है कि जो राखड़ वाहन ओव्हरलोडिंग कर परिवहन कर रहे थे उन्हें रोककर देखा गया तो सभी मे 15 से 20 टन ओव्हरलोडिंग थी जिसे पुलिस के सुपुर्द कर कार्रवाई की अपेक्षा की गई लेकिन वह वाहन पुलिस ने अपने संरक्षण में नही लिया जिससे प्रतीत होता है कि यह सब खेल जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है। बहरहाल इस मामले में परिवहन व पुलिस विभाग के आला अधिकारी अब क्या कार्रवाई करते है यह आने वाला समय ही बताएगा। हम आपको बता दे कि पॉवर प्लांट प्रबंधन के द्वारा पाली में जीरो रोड के समीप वाहनों की नापतौल के लिए कांटा भी लगाया गया है जो महज सो पीस बनकर रह गया है।
ये रहे मौजूद
ओव्हरलोड राखड़ परिवहन को बंद करने के लिए प्रदर्शन व ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से राखड़ ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष रवि मिश्रा जिमी सिंह केशव जयसवाल रविशंकर गुप्ता सत्यनारायण गुप्ता विजय नारायण दुबे रमेश विष्वकर्मा हिमांशु शिवहरे अनिल यादव विकास सोनी राजन सोनी दादूराम विष्वकर्मा सौरभ कुमार राकेश सिंह दीपक सरकार महेंद्र गुप्ता सौरभ खंडेलवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
सवांददाता: कंचन साहू