उमरिया 8 मई – जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने समाज का हर वर्ग अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है, चाहे वह कोरोना वालेन्टियर्स, पुलिस हो या समाज सेवी। इस महामारी से लडने के लिए नगर रक्षा समिति भी आगें आ गई है, जो आम जनो को कोरोना से बचने के लिए आम जन को जागरूक कर रही है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते मामले को रोकथाम के लिए पाली थाना के नगर रक्षा समिति सदस्य भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट एवं पाली थाना प्रभारी आरके धारिया के मार्गदर्शन पर पाली नगर रक्षा समिति के सदस्य पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस कर्मियों का पूरा सहयोग प्रदान कर रही है। साथ ही साथ नगर पालिका के चलानी कार्यवाही में भी आपका पूरा योगदान प्रदान कर रहे एवं हॉस्पिटल में कोरोना जांच करवाने वालो को भी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाने का भी कार्य नगर रक्षा समिति कु द्वारा करवाया जा रहा । सुरक्षा समिति सदस्य पुलिस के साथ मिलकर लोगो को ये समझाईश भी दे रहे कि बिना किसी कार्य जे घर से ना निकले एवं घर पर रहे सुरक्षित रहे। जिसमे नगर सुरक्षा समिति सदस्य परवीन बानो(मैडम माया),हिमांशू तिवारी,नमन गुप्ता,इनायत अहमद, पारस सिंह,नरेश प्रजापति, शनि बंजारे एवं अन्य सदस्यों उपस्थित रहे।