उमरिया/ मध्य प्रदेश : क्रिकेट में भारत की जीत पर बिरसामुंडा चौराहे पर केक काटकर मनाया गया जश्न

भारत पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया कि जीत का जश्न नगर के बिरसामुंडा चौराहे पर केक काटकर मनाया गया. नगर के भानु द्विवेदी समाज सेवी रणजीत मिश्रा काका, पत्रकार नीरज मिश्रा, भाजपा युवा नेता बिंदु शर्मा, जानू त्रिपाठी, मोंटी सिंह, विक्की राव ने जीत कि सभी नगर वासियों को बधाई दी. आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक जीत पर भावुक हुए रणजीत मिश्रा काका ने कहा कि यह जीत हमारी बस नहीं देश के 145 करोड़ भारतीयों कि जीत है.

सवांददाता : कंचन साहू