उमरिया: अन्तर्गत करकेली पुलिस प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों को घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील तो की जा रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में इसकी कोई असर नहीं हो रहा है. गांव में अभी भी लोग बेखौफ दुकान खोल रहे हैं. इस भयानक महामारी को रोकथाम को लेकर लाॅकडाउन लगाया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का असर कम देखने को मिल रहा है .कोविड-19 के नियमों का अनदेखी बरत रहे हैं. स्थिति यह है कि लोग बैंक खोलने के पहले ही बैंक के बाहर जमा हो रहे हैं .आसपास के अनेकों ग्रामों बैंक शाखाओं के बाहर ग्रामीण ग्राहकों की भीड़ लग रही है .हालांकि सुरक्षा के लिहाज से बैंकों में गिनती के लोगों को ही अन्दर बुलाया जा रहा है .बैंकों के बाहर लगी लम्बी लाइन एवं झूडं बनाकर बैठे ग्रामीण चिंता का विषय हैं.
सवांददाता: कंचन साहू