उमरिया – सतना जिले के मझगवां निवासी 11 वर्षीय बालक माता पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग निकला था। वह मासूम ट्रेन में बैठकर कटनी में अपनी नानी के घर जाना चाहता था। ट्रेन कटनी से कब गुजर गई उसे पता ही नही चला और वह चंदिया में ट्रेन से उतर गया। अब उसे समझ मे नही आ रहा था कि वह अपने माता पिता एवं नानी के पास कैसे पहुंचे। रात में ट्रेन से उतरकर वह स्टेशन में एक किनारे बैठककर सिसकिया भरने लगा। नगर निरीक्षक चंदिया अरूणा द्विवेदी 21 जनवरी को जब रात्रि कालीन गष्त में थी तो उन्हें एक 11 वर्षीय बच्चा रोता सिसकता हुआ दिखाई दिया। रेल्वे स्टेषन में उन्होंने रेल्वे पुलिस से बच्चे के संबंध में जानकारी हासिल की। बच्चे ने बताया कि घर में माता पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर आया हूूं। नगर निरीक्षक ने बच्चे को समझाईश देकर ढाढ़स बंधाया तथा बातों ही बातों में माता पिता के संबंध में जानकारी प्राप्त की, इसके पष्चात उनके माता पिता को सूचित कर बच्चे को आवश्यक कार्यवाही के पश्चात सौंप दिया गया। साथ ही नगर निरीक्षक द्वारा बच्चे का ध्यान रखने तथा ना समझ बच्चे से दुर्व्यवहार नही करने की समझाईष दी गई। इस प्रकार 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सक्रियता दिखाकर गुमे हुए मासूम बालक को पुनः माता पिता के पास पहुंचा दिया।
सवांददाता: कंचन साहू