उमरिया: कलेक्टर ने की सपत्नीक पूजा

उमरिया: जिले के ख्याति प्राप्त माँ ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा में अनन्त श्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी सन्तशरण जू महराज जी छपडौर वाले अपने शिष्य मंडली के साथ पहुँचे जहाँ इन्होंने मातारानी का दर्शन किया साथ ही मन्दिर प्रांगण में पधार कर सभी भक्तों को दर्शन दिया। इस दौरान महाराज जी से भक्तों ने आशीर्वाद भी लिया।

कलेक्टर ने की सपत्नीक पूजा

जानकारी के मुताबिक जिले के लोकप्रिय कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी अपनी धर्मपत्नी के साथ मां ज्वाला देवी के दरबार पहुचे जहाँ इन्होंने मातारानी की पूजा आराधना के साथ आरती की साथ ही मन्दिर प्रांगण में चल रहे श्री मद्भागवत महापुराण कथा का रसपान किया। मन्दिर समिति के द्वारा कलेक्टर का स्वागत माता की चुनरी भेंट कर किया गया। इस दौरान मन्दिर के पुजारी भंडारी जी सहित मन्दिर के सभी सेवादार मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीते 21 फरवरी से आरम्भ हुए श्री मद्भागवत कथा व गोपाल महायज्ञ में जिले प्रदेश व अन्य प्रदेश से भारी संख्या में लोग पहुँचकर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे है।

महायज्ञ का समापन कल भंडारे का साथ

गौरतलब है कि माँ ज्वालाधाम में बीते 21 फरवरी से चल रहे श्री मद्भागवत कथा का विश्राम आज होगा वही कल 28 फरवरी को श्री गोपाल महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। माँ ज्वालाधाम सेवा समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओ से इस पुनीत अवसर पर पहुँचकर पुण्यलाभ लेने की अपील की गई है