होली और रमजान त्यौहार को मद्देनज़र रखते हुए चंदिया थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह नें अपने पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण कर नगर वासियों से त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही . थाना प्रभारी भानु प्रताप नें बताया की यह फ्लैग मार्च हमने नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए किया है. साथ ही संवेदनशिल स्थानों पर कड़ी रखने के निर्देश पुलिस स्टॉफ को दिए हैँ. होली त्यौहार पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी . फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी के साथ ए एस आई धर्मेंद कुमार, एस आई शिवनन्दन कुशाम, आशीष दुबे, दलवीर सिंह, शरद सैनी, आरक्षक दिलीप सिँह राठौर के साथ अन्य थाना चंदिया पुलिस कर्मी मौजूद रहे .
सवांददाता : कंचन साहू