उमरिया: मिलावट के खिलाफ अभियान

उमरिया( कंचन साहू दस्तक 24 ): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश भर में चलाये गए मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खाद्य पदार्थो में मिलावट सहित अन्य अनियमितता की जांच के लिए छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान खाद्य अधिकारी नीरज विष्वकर्मा ने नौरोजाबाद के प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया जहाँ राजा किराना स्टोर में कार्रवाई करते हुए अवमानक खाद्य पदार्थो की आशंका होने पर सामग्रियों का नमूना लिया जिसे अग्रिम जांच के लिए भोपाल परीक्षण केंद्र भेजने की बात कही है। बताया गया है कि बड़े दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों व फुटकर विक्रेताओं को सामान देने के दौरान बिल नही दिए जाते जो नियम विरुद्ध है।
गौरतलब है कि खाद्य विभाग की इस कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने आक्रोश दिखाते हुए विरोध किया साथ ही बाजार बंद करने की बात कही। तहसीलदार रमेश रावत ने व्यापारियों को समझाइश दिया कि वह मौके पर की जा रही कार्रवाई का विरोध न करें बल्कि अपना पक्ष रख सकते है।खाद्य अधिकारी नीरज विष्वकर्मा ने मीडिया के माध्यम से अपील किया है कि छोटे व्यापारी व ग्राहक सामान लेने के दौरान पक्का बिल अवश्य लें व किसी भी तरह की परेशानी होने पर खाद्य सुरक्षा कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित होटल रेस्टोरेंट व ढाबा में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नियमित कार्रवाई न करने से वहाँ फैली अनियमितता कब रुकेगी यह अहम सवाल है।