बहराइच: शिक्षक संकुल स्तरीय हसुआपारा की मासिक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय हसुआपारा में आयोजित की गई।बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन सीतापती शुक्ल, ARP राजेश मिश्र , नवल कुमार पाठक,राजकुमार पांडेय,मोहित शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत संध्या रानी तथा साधना सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।
एजेंडे के अनुसार बहुत सुंदर एवं आकर्षक तरीके से प्रेरणा लक्ष्य की सम्प्राप्ति हेतु प्रेरणा ज्ञानोत्सव पर विस्तृत चर्चा हुई।प्रिंट रिच सामग्री, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध माड्यूल एवं अन्य विंदु पर समीक्षा की गई। ARP राजेश मिश्र, संकुल द्वय राजकुमार पांडेय तथा मोहित सुक्ला ने शून्य सप्ताह में बच्चो के साथ जुड़ना एवं मार्च माह के शून्य माह की संकल्पना के साथ बेसलाइन आकलन के बाद 1 अप्रैल से योजना के साथ शिक्षक डायरी एवं बच्चो की कॉपी के मूल्यांकन में एकरूपता के लिए सुझाव दिया।
शिक्षण योजना का प्रदर्शन करते हुए नवल कुमार पाठक ने मिशन प्रेरणा ब्लॉक की संकल्पना के सापेक्ष विद्यालय की तैयारी तथा कार्ययोजना निर्माण, सहज तथा संदर्शिका की समझ,दीक्षा अप्प,रीड अलोंग अप्प की चर्चा परिचर्चा ग्रुप के माध्यम से की गयी । अंत में ARP पवन सुक्ला ने अध्यापकों के अभिलेखों एवं मिशन प्रेरणा से सम्बंधित समस्त समस्याओं का समाधान प्रश्नोत्तर के माध्यम से किया।
बैठक में D B सिंह,छमा रानी,पवन,अविषेक,सुनीता, अनीता,अनिल,गंगाराम,अर्चना, अल्ताफ,शिवसागर,ज्ञानेंद्र, अनुपमा सहित समस्त शिक्षक शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।