उमरिया: बुलंद हौसले से अनुराग वर्मा ने जीती कोरोना से जंग

उमरिया 18 मई – कोविड 19 के संक्रमण से घबराने की जरूरत नही है। समय पर जांच, और बुलंद हौसल से कोरोना को हराया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिले के वार्ड नंबर 3 निवासी अनुराग वर्मा ने । जिन्होनें कोरोना को मात साकारात्मक सोच से दी है।
उन्होनंे बताया कि 12 मई को कोरोना की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर जांच कराई, परिवार को सुरक्षित करने के लिए आइसालेट हुए, उसके बाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुए। कोविड केयर सेंटर में अस्पताल के स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा रहा। समय समय पर चाय, नास्ता, भोजन, दवाईयां आदि समय समय दिया जाता रहा। जिसका परिणाम रहा कि मैं जल्द ही स्वस्थ्य हो गया ।
अनुराग वर्मा ने कहा कि मैं डिस्चार्ज होने के बाद भी घर में भी क्वारेंटाईन रहूंगा और कोविड प्रोटोकाल का पालन करूंगा। उन्होने जिलेवासियों से भी अपील की है कि यदि उनमे कोविड के लक्षण दिखाई देते है तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना चेकअप कराएं और यदि रिपोर्ट पाजीटिव आती है तो कोविड केयर सेंटर या होम आईसोलेशन में रहते हुए अपना ईलाज कराए। लक्षण दिखने पर समय पर उपचार और साकारात्मक सोच रखें।

पत्रकार: कंचन साहू