उमरिया – सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन मे प्राप्त शिकायतों का करें प्राथमिकता से निराकरण

उमरिया – कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है। सभी अधिकारी दैनिक रूप से सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज षिकायतों का निराकरण कराएं, इसके लिए अधीनस्थ अमलें को भी जवाबदारी सौंपी जाए। आपने कहा कि सी एवं डी ग्रेड वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इसी तरह समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए आपनें कहा कि शासन से प्राप्त होने वाले पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही कर शासन को प्रतिवेदन भेजे। आपनें सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय लक्ष्यों की भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही जिन विभागों में जिला या खण्ड स्तर पर समितियां गठित की जानी है सीईओ जिला पंचायत के माध्यम से संबंधित विभाग नस्ती प्रस्तुत करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

कंचन साहू दस्तक 24