उमरिया: मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत अचला में एक-दो हफ्ते से मचा हड़कंप लोग हुए पानी को त्राहि-त्राहि। यह पूरा मामला ग्राम पंचायत अंचला का है यहां पर आज 2 हफ्ते से हैंडपंप खराब है फिर भी इस हैंडपंप पर जिम्मेदार अधिकारी की नजर नही पड़ रही है हैंडपंप की बिगड़ने की जानकारी दी भी गई उच्च अधिकारियों को फिर भी आज तक कोई एक्शन नही लिया गया और आज भी लोग पानी को पर्सन है।
ग्रामीणों द्वारा है कहना कि ग्राम पंचायत भवन के पास हेडपंप 2 हफ्ते से बिगड़ा हुआ पड़ा और हमने इसकी जिम्मेदार अधिकारी को कॉल भी किया इसकी सूचना भी दी गई फिर भी अधिकारियों द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया इसी शिकायत ग्रामीणों द्वारा 181 पर भी की गई तब भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक लगी।
सवांददाता: कंचन साहू