उमरिया : जिले में 16305 किसानों ने गेेहूं के लिए कराया पंजीयन

उमरिया 24 फरवरी – जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानो के पंजीयन के लिए 35 गेहूं खरीदी कंेद्र बनाए गये जिसके माध्यम से 16305 किसानो ने अपना पंजीयन कराया है। पंजीयन केंद्रों पर 15952 एवं पंजीयन केंद्र के अतिरिक्त 353 कुल 16305 किसानों ने गेेहूं विक्रय हेतु पंजीयन किया गया। इसी तरह चना के लिए 2348, मसूर के लिए 429 एवं सरसो के लिए 636 किसानो ने अपना पंजीयन कराया है।
उन्होेंने बताया कि जिले मे गेहूं पंजीयन का कार्य शासन के निर्देशानुसार 25 जनवरी से प्रारंभ हुआ था । पंजीयन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है। पंजीयन का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक सभी कार्य दिवसो में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर ) किया जा रहा है। उक्त पंजीयन केंद्र पर किसान गेहूं के पंजीयन के साथ चना, मसूर एवं सरसो की फसल के लिए अपना पंजीयन करा सकते है। किसानों के पंजीयन का डाटा गिरदावरी एप से किया जा रहा है। गेहूं का नवीन पंजीयन के लिए किसानो को आधार, समग्र आईडी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओ अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले गये बैंक खाता की पासबुक की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। बैंक खाता अद्यतन हो एवं मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।

सवांददाता :कंचन साहू