अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई। ट्रंप ने जेलेंस्की को समझौता रद्द करने की धमकी दी। साथ की कहा कि आप हमारे बिना जंग नहीं लड़ सकते हैं। इस दौरान मीडिया को ओवल ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया। इस बहस के बाद दोनों देशों के बीच होने वाला खनिज समझौता टल गया और जेलेंस्की बिना समझौते पर हस्ताक्षर किए वहां से निकल गए। बाद में दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच बहस होने के बाद वे अलग-अलग कमरों में चले गए। इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेनियों को ओवल ऑफिस से बाहर जाने को कहा। हालांकि, यूक्रेन ने इसका विरोध किया। वे वार्ता को जारी रखना चाहते थे, लेकिन व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने उनसे कहा कि उन्हें वार्ता के लिए मना कर दिया गया है। इस बीच, माहौल में तनाव के मद्देनजर होने वाली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी टाल दिया गया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज व्हाइट हाउस में हमारी सार्थक बैठक हुई। बहुत कुछ ऐसा सीखने को मिला, जो बिना बातचीत के संभव नहीं था। मैंने तय किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें लगता है कि अमेरिका की भागीदारी उन्हें बातचीत में बड़ा लाभ देगी तो मुझे लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए।’
ट्रंप ने आगे कहा कि जेलेंस्की ने प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में अमेरिका का अनादर किया। वह तब वापस आ सकते हैं, जब वह शांति के लिए तैयार हों।