संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर पहुंचे PM मोदी को राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने फ्रेंडशिप बैंड बांधा। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। भारत और UAE के बीच डॉलर की बजाय रुपए और दिरहम में व्यापार करने पर सहमति बनी। बुर्ज खलीफा पर तिरंगे और PM मोदी की तस्वीर के साथ उनके लिए वेलकम मैसेज लिखा गया।
PM बनने के बाद मोदी का ये 5वां UAE दौरा है। 2019 में PM मोदी को UAE ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया था। रूस, सऊदी अरब और इराक के बाद UAE भारत का चौथा सबसे बड़ा तेल सप्लायर है। पाकिस्तान से अच्छे संबंध होने के बावजूद UAE कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ कोई भी बयान देने से बचता है।