UAE ने कोरोना वायरस जाँच को लेकर हासिल की यह अहम उपलब्धि, जाने

कोविड-19 महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है व इससे अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 3 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए तेजी से जाँच किए जा रहे हैं.

इन सबके बीच सयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) ने कोरोना वायरस जाँच को लेकर एक अहम उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, कोरोना टेस्ट ( Corona Test ) के मुद्दे में जहां कई देश पिछड़े हुए हैं, वहीं UAE ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. UAE ने अपने देश की जनसंख्या से अधिक कोरोना के टेस्ट कर दिए हैं.

UAE ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. बता दें कि UAE की आबादी करीब 99 लाख है. UAE ने अभी तक 1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं.

आपको बता दें कि बुधवार को UAE में 1046 नए मुद्दे सामने आए हैं, जबकि सिर्फ एक आदमी की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही UAE में अब तक कोरोना वायरस के 101,840 मुद्दे सामने आ चुके हैं, जबकि 436 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं, अब तक 91,710 लोग कोरोना वायरस से अच्छा भी हुए हैं. अभी 9,694 का उपचार चल रहा है.

दुनिया में चाइना में सबसे अधिक टेस्ट

पूरी दुनिया में कोरोना टेस्ट के मुद्दे में चाइना सबसे आगे है. चाइना में अब तक 16 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर अमरीका है, जहां पर 11 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं. कोरोना संक्रमण के मुद्दे में अमरीका पहले पायदान पर है. अमरीका में अब तक 70 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

कोरोना टेस्ट के मुद्दे में हिंदुस्तान तीसरे जगह पर है. हिंदुस्तान में अब तक 8 करोड़ से अधिक लोगों की टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं 5 करोड़ से अधिक टेस्ट के साथ रूस चौथे जगह पर है. मालूम हो कि बुधवार को एक दिन में पूरी दुनिया में रिकॉर्ड 3.42 लाख मुद्दे दर्ज किए गए. वहीं 5882 लोगों की जान गई है.