लखनऊ में शनिवार को जालसाजों ने एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गई महिला का ATM कार्ड बदल लिया और उसके खाते से दो बार में 15 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर महिला को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। इस मामले में महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत कर जालसाजों के खिला कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र की है।
पीजीआई थाना क्षेत्र के सभाखेड़ा निवासी संगीता ने बताया शनिवार की दोपहर 12 बजे मोहनलालगंज कस्बे में केनरा बैंक के एटीएम मशीन में पैसे निकालने गई थी। जहां मशीन में एटीएम कार्ड लगाया तो बगल में खड़े दो युवकों ने सर्वर ना होने की बात कहकर उसे अपनी बातों में उलझा लिया। जिसके बाद उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो जालसाज ने पासवर्ड देख लिया।इस दौरान बातों में उलझाकर जालसाजों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड उसे पकड़ा दिया ओर दोनों जालसाज मौके से रफू चक्कर हो गए। करीब 15 मिनट बाद खाते से दो बार में पन्द्रह हजार रूपए निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया तो महिला के होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़िता ने बैंक आफ इंडिया की शाखा में पहुंचकर अपना एटीएम लाक कराया। जिसके उसके खाते से ओर पैसे जालसाज नही निकाल सके। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता ने जालसाजों द्वारा एटीएम बदलकर खाते से पैसे उड़ाने की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुये केनरा बैंक से एटीएम बूथ के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलवाया तो उसमें महिला संगीता को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदलने वाले दोनों जालसाज कैद मिले। पुलिस फुटेज निकलवाकर जालसाजों की तलाश में जुट गई है।
मोहनलालगंज कस्बे में दर्जन भर के करीब बैंकों के एटीएम बूथों की सुरक्षा राम भरोसे है। किसी भी एटीएम बूथ पर सुरक्षा गार्ड नहीं तैनात है। जिसके चलते एटीएम बूथों पर आकर जालसाज भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर एटीएम बदलकर उनके खाते साफ कर आसानी से चपंत हो जाते हैं और पुलिस भी जालसाजों को पकड़ने में नाकाम रहती है। जबकि नियमों को अनदेखी करते हुए बैंक अपने एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड नहीं तैनात कर रहे हैं।
एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने की अन्य घटना
1- 14अगस्त 2023 को कनकहा के कीर्तीखेड़ा निवासी विकास चन्द्र यादव का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने खाते से तीन हजार रूपये उड़ा दिये थे।
2- 28फरवरी 2023 को गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड धर्मेन्द्र वर्मा का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने 43800 रुपये उड़ा दिये थें।
3- 18अक्टूबर 2022 को मोहनलालगंज के इन्द्रजीतखेड़ा गांव निवासी महिला विमलेश का एटीएम बदलकर जालसाजो ने खाते से 11हजार रुपये उड़ा दिए थे।