दो महिलाओं ने फ्लैट पर किया कब्जा, फ्लैट बेचने के नाम पर 18 लाख ठगे

लखनऊ में फ्लैट मालिक ने किराएदार को फ्लैट बेचने का झांसा देकर 18 लाख रुपए ठग लिए। रजिस्ट्री के नाम पर आरोपी पीड़ित को समय देता रहा। इस बीच बीच फ्लैट मालिक की परिचित दो महिलाओं ने फ्लैट का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। कैसरबाग पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।लिस के मुताबिक बर्लिंग्टन चौराहे के पास स्थित सरबरी अपार्टमेंट में महबूब आलम व उसकी पत्नी सबरा खातून का एक फ्लैट है। फ्लैट में हमीरपुर के बिहुनी निवासी विवेक कुमार 2017 से किराए पर रह रहे थे। विवेक के मुताबिक इस फ्लैट को बेचने के लिए महबूब और उसकी पत्नी सबरा ने 22.50 लाख रुपए मांगे। एक साल के भीतर उसने 18 लाख रुपए बताए खाते में भेज दिए। इसके बाद रजिस्ट्री की बात पर वह आनाकानी करने लगे। इस पर फ्लैट लेने से इनकार कर अपने रुपए वापस मांगे। इस पर उन्होंने चेक दिया जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गया।
विवेक के मुताबिक 23 फरवरी को फ्लैट पर ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। इस बीच महबूब आलम, सबरा खातून, वसीम आलम, तनवीर व दो अन्य महिलाओं ने फ्लैट का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। कंट्रोल रूम फोन कर जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घर में दो महिलाएं रह रही हैं। विवेक का आरोप है कि फ्लैट में रखे उनके 2.80 लाख रुपए, जेवर व फ्लैट का विक्रय अनुबंध भी चोरी कर लिया है।
इंस्पेक्टर कैसरबाग रामेन्द्र तिवारी के मुताबिक आरोपित महबूब आलम, सबरा खातून, वसीम आलम, तनवीर व दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।