दो ट्रेन हादसे, देर रात कानपुर में पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस, सिलीगुड़ी में मालगाड़ी हुई बेपटरी

देश से दो ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, पहला हादसा यूपी के कानपुर में हुआ. यहां साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ड्राइवर के अनुसार हादसा बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण हुआ. वहीं, दूसरा हादसा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुआ, जहां ईंधन ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. यह हादसा देर रात सिलीगुड़ी- रंगापानी इलाके में हुआ. रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई. घटना स्थल पर किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं .

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराया और पटरी से उतर गया. हादसे के बाद कुछ ठोस निशान पाए गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस जांच कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं पहुंची है. यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.