इटावा के चकरनगर तहसील के अंतर्गत कंधेशी घार में चल रही दो JCB, SDM चकरनगर को किया जा रहा है गुमराह।

अधिशासी अभियंता की एसडीएम द्वारा परमिशन की चलते किया जा रहा है , खनन, वही दूसरी जगह जेसीबी और ट्रैक्टर पहुंचे की मदद से बनाया जा रहा है समतल खेत परमिशन की आड़ में खनन माफिया उठा रहे हैं भरपूर आनंद, बेच रहे धड़ल्ले से मिट्टी, मिट्टी का पहाड़ खसा बेच रहे मिट्टी। परस्मिशन के आड़ में चल रहे लगभग 12 ट्रैक्टर और JCB, पर्ची के हिसाब से आधे संख्या में भी नही पड़े भूस्खलन की जगह पर ट्राली, आखिर कहा जा रही ये मिट्टी। खनन अधिकारी जरूरी नही समझते किसी पत्रकार का फोन, रवैए के चलते मौके पर आखिर कैसे हो सकती है कार्यवाही वही चकरनगर SDM ने जल्द से जल्द टीम भेज जांच कराने के दिए आदेश।