लेबनान की राजधानी बेरूत में दो भीषण विस्फोट देखने को मिले, अब तक 78 की मौत, 4000 घायल

लेबनान की राजधानी बेरूत में दो भीषण विस्फोट देखने को मिले, जिसमें अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4000 के करीब लोग घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर भीषण विस्फोट के वीडियो और भयानक मंजर के फोटोज वायरल हो चुके हैं. बेरूत पोर्ट पर भंयकर धमाके के बाद लेबनान के राष्ट्रपति ने राजधानी बेरूत में दो हफ्ते की स्टेट इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. AFP न्यूज मुताबिक, लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने कहा कि पोर्ट में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ है.

15 मिनट में बेरूत में दो ब्लास्ट हुए हैं. एक ब्लास्ट पोर्ट पर और दूसरा बेरूत शहर में. दूसरा ब्लास्ट इतना भयानक था कि उसका धमाका पूरे शहर में सुनाई दिया. लेबनान की स्टेट न्यूज एजेंसी NNA के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि विस्फोट पोर्ट क्षेत्र में हुआ था, जहां गोदामों में विस्फोटक रखे हुए थे. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ या गोदामों में किस तरह के विस्फोटक थे.

ब्लास्ट के जो वीडिया सामने आ रहे हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के चलते मशरूम जैसे बादल बन गए थे. ब्लास्ट के चलते बने ये बादल काफी दूर तक देखे गए. बताया जा रहा है के ब्लास्ट इतना भयानक था कि राजधानी क्षेत्र में घटनास्थल से काफी दूर की इमारतों के भी शीशे टूट गए. वहीं घटनास्थल के पास की इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है.