मेरठ के दो सिपाही चला रहे थे अपहरण गैंग? बस हाईजैक कर 4 को किया अगवा

उत्तर प्रदेश में खाकी पर फिर दाग लगा है. मेरठ पुलिस के 2 सिपाहियों ने राजस्थान में खुद की नकली SOG तैयार कर किडनेपिंग गैंग चला रहे थे. राजस्थान पुलिस ने जब गैंग के लोगों को दबोचा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने रिपोर्ट मेरठ एसएसपी के पास भेजी. एसएसपी विपिन ताडा ने आरोपी सिपाही और गैंग के सरगना रिंकू सिंह और अमित कुमार को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, रिंकू सिंह और अमित ने लूट और अपहरण के लिए राजस्थान में एक गैंग बना रखी थी. गैंग ने 23 अक्टूबर को राजस्थान के झुंझुनू में रोडवेज बस को हाईजैक कर बुलंदशहर के कारोबारी उसकी पत्नी और दो साथियों को अगवा कर लिया और कार में बैठाकर ले भागे उनकी प्लानिंग फिरौती वसूलने की थी. लेकिन बस में सवार एक यात्री ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद बिसाऊ थाना पुलिस ने नाकाबंदी की और सभी को पकड़ लिया. जांच में पता चला कि गैंग का सरगना रिंकू सिंह था, जो कि मेरठ के लोहियानगर थाने में तैनात है. इसके साथ ही एक अन्य सिपाही भावनपुर थाने में तैनात है.