चुनाव आचार संहिता के दो मुकदमें हुए दर्ज, निकाय चुनाव में 71 शस्त्र लाइसेंस किए गए रद्द

निकाय चुनाव को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में चुनाव अभियान के तहत कार्रवाई की गई। लखनऊ पुलिस ने 1256 हिस्ट्रीशीत में से 1564 हिस्ट्रीशीटर यथास्थिति चेक की गई। इसके अलावा गुंडा एक्ट के 36 मुकदमे और चार कुख्यात अपराधियों को जिला बदर किया गया। लखनऊ के 71 शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है।
ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान में एक अवैध फैक्ट्री, 11 देशी अवैध तमंचे के साथ 57 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले 76 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ शहर के 2050 व्यक्तियों को अलग-अलग धाराओं में पाबंद भी किया गया।
अपराधों में शामिल 16 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। शहर के 160 चेकपोस्ट पर 64027 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 20138 वाहनों का चालान करते हुए 212 वाहन सीज किए गए हैं। उक्त कार्यवाही में 51 लाख 69, 300 संबंध शुल्क भी वसूला गया है। उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव अभियान में दो आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।