हरदोई में दो ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और गो-संरक्षण केंद्र बनेंंगे

हरदोई में कटियारी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं की उम्मीद जागी है। शासन ने सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में दो ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के साथ ही वृहद गो-संरक्षण केंद्र की स्थापना के लिए 1.91 करोड़ की स्वीकृति जारी की है। शासन ने इसके लिए 1.18 करोड़ से अधिक की राशि जारी भी कर दी है।

विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और किसानों को छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की दिशा में विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू का प्रयास रंग लाया है, हालांकि वह इससे पहले भी क्षेत्र के विकास के लिए कई परियोजनाओं को स्वीकृत करा चुके हैं।

पांच नदियों से घिरे क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं-सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन में सवायजपुर और हरपालपुर सीएचसी पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना होगी। सरकार ने एक यूनिट की स्थापना के लिए 36.47 लाख के हिसाब से 72.94 लाख की स्वीकृति दी है। बजट जारी होने से टेंडर प्रक्रिया शुरु की गई है।

बताया कि साथ ही बर्रा गांव में वृहद गो-संरक्षण केंद्र की स्थापना के लिए सरकार ने उप्र राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ को कार्यदायी संस्था नामित किया है। शासन की ओर से काम कराए जाने के लिए 1,18,29,000 रुपये भी जारी किए गए हैं। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में मरीजों को प्राथमिक स्तर के उपचार के साथ ही दवा, पैथोलॉजी और अन्य जांचों की सुविधा व सहूलियत भी उपलब्ध रहेगी।