टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगा ली थी जिसके बाद से इस खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। जहां इस सुसाइड मामले में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है तो वहीं फैंस तुनिषा की मौत के काफी सदमे में है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह गाना गाते हुए नजर आ रही हैं।
तुनिषा शर्मा को उनके कई को- एक्टर्स ने बेहद हंसमुख और जिंदादिल लड़की बताया है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खाली समय में सिंगिंग और डांसिंग की रील्स बनाकर फैंस के लिए शेयर करती थीं। अब इस वीडियो के सामने आते ही उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए। एक यूजर ने कमेंट में हार्ट इमोजी और इमोशनल इमोजी शेयर की है, तो वहीं दूसरे ने उनके सिंगिंग की तारीफ की है।
तुनिषा शर्मा एक्टिंग ही नहीं सिंगिग में भी लाजवाब थीं, फैंस हुए गाना गाते देख इमोशनल
