ट्रंप की टीम की पेंटागन के अधिकारियों को बर्खास्त करने की योजना

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने से पहले ही अपनी नई कैबिनेट तैयार कर ली है। मंत्रियों और अधिकारियों के नाम एलान किए जाने के बाद अब उनकी टीम की नजर पेंटागन पर है। ट्रंप की ट्रांजिशन टीम के सदस्य सेना के अधिकारियों की एक सूची तैयार कर रहे हैं, जिन्हें बर्खास्त किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इन सैन्य अधिकारियों में ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ भी शामिल हो सकता है। ट्रंप के सत्ता बदलाव से परिचित दो सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की पांच नवंबर की चुनावी जीत के बाद छंटनी की योजना शुरुआती चरण में है। ट्रंप के शपथ लेते ही प्रशासन में बदलाव देखा जाएगा। वहीं, सूत्रों में से एक ने पेंटागन में बड़े पैमाने पर बर्खास्तगी पर सवाल उठाया।

Leave a Comment