पुणे में एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल सोमवार तड़के हुए इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तो वहीं छह लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा रात करीब 12.30 बजे वाघोली इलाके में फुटपाथ पर हुआ, जहां कई लोग सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया गया है।अफसर ने कहा कि हमने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हम जांच कर रहे हैं कि क्या वह शराब के नशे में था। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने मृतकों की पहचान विशाल पवार , वैभव पवार और वैभवी पवार के रूप में की है। अधिकारियों ने कहा कि छह घायलों को पुणे शहर के ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।