त्रिपुरा कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी छोड़ने के कुछ घंटे बाद ही इस्तीफा वापस लिया, पार्टी से चल रहे थे नाराज

त्रिपुरा के कांग्रेस प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने पार्टी छोड़ने और राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा  के एक घंटे बाद ही अपना इस्तीफा वापस ले लिया।  उन्हें आश्वासन मिला है कि उनकी शिकायतों पर गौर किया जाएगा। इस्तीफा देने के बाद बिस्वास ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों ने कांग्रेस छोड़ रहे हैं, लेकि बाद में उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए इस्तीफा वापस ले लिया। 

कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने बताया कि कांग्रेस के त्रिपुरा प्रभारी, अजय कुमार ने बात की और भरोसा दिया कि जल्द ही समस्याओं को सुलझाने के लिए वह उनसे मुलाकात करेंगे। अगर वह उन्हें कुछ निदान कर पाते हैं, तो इस पद पर बने रहने में कोई समस्या नहीं है।”

 पीयूष कांति बिस्वास ने ट्वीट कर कहा था ” टीपीसीसी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए मैं सभी कांग्रेस नेताओं, समर्थकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और राजनीति से भी संन्यास ले लिया है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभारी हूं।”