हरदोई में 16 जनवरी से चार धर्म नगरी के लिए शुरू हो रही रोडवेज बस सेवा को लेकर जनपदवासियों में उत्साह है। राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों ने बस संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरिद्वार, वृंदावन, अयोध्या और मेहंदीपुर बालाजी के लिए बस सेवा शुरू हो रही है। हरदोई से वृंदावन तक का सफर रोडवेज बस 330 रुपये में कराएगी।
पिछले कुछ वर्ष में हरदोई से वृंदावन बांके बिहारी का दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। हरदोई से वृंदावन ही नहीं अयोध्या और हरिद्वार के लिए भी कोई सीधी रोडवेज बस सेवा नहीं है। मेहंदीपुर बालाजी के लिए भी सीधी बस सेवा हरदोई से नहीं है।
श्रद्धालुओं को राहत दिलाने के उद्देश्य से सदर विधायक और प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने उक्त चारों तीर्थ नगरियों के लिए रोडवेज बस सेवाएं शुरू कराए जाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को शासन ने मंजूर कर लिया है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अपराजित श्रीवास्तव ने बताया कि 16 जनवरी को दिन में 11:30 बजे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल चारों रोडवेज बसों को रवाना करेंगे।
उन्होंने बताया कि हरदोई से वृंदावन तक का किराया 330 रुपये यात्री रहेगा। हरदोई से हरिद्वार के लिए 600 रुपये, मेहंदीपुर बालाजी के लिए पांच सौ रुपये और अयोध्या के लिए 353 रुपये प्रति यात्री किराया होगा।