यूपी में 56 तहसीलदार व 38 नायब तहसीलदार के तबादले ,कौन कहाँ पहुंचा देखें

यूपी में राजस्व परिषद उतर प्रदेश ने रविवार की शाम तबादला सेशन के चलते बड़े पैमाने पर राजस्व विभाग में ट्रांसफर किए है ज्यादातर स्थानांतरण का आधार निजी अनुरोध पति पत्नी के सरकारी सेवा में रहने के कारण किया गया है जिन तहसीलदारों का तबादला हुआ है उनके नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती का जनपद इस प्रकार है l

उतरप्रदेश में 38 नायब तहसील दारो के कार्यक्षेत्र बदले ,अविनाश चौधरी को इटावा से उन्नाव जनपद में नई तैनाती मिली है ,अरुण कुमार अग्रवाल को मुरादाबाद से गाजियाबाद ,जागृति सिंह लखीमपुर खीरी से श्रावस्ती ,अजय कुमार सिंह बलिया से भदोही ,साक्षी राय वाराणसी से उन्नाव, रविंदर पाल सिंह फर्रुखाबाद से हमीरपुर, वर्तिका श्रीवास्तव कानपुर नगर से लखनऊ, पूनम कुमारी बाराबंकी से लखनऊ, अभिषेक यादव बाराबंकी से सीतापुर ,पुष्पेंद्र गौतम चित्रकूट से प्रतापगढ़ ,प्रज्ञा अग्निहोत्रि लखीमपुर खीरी से हरदोई, पूजा चौधरी बाराबंकी से लखनऊ, रश्मि सिंह उन्नाव से कानपुर नगर, स्नेहा यादव उन्नाव से गोंडा ,विनीता रानी बदायूं से मेरठ, पीयूष अग्रवाल कुशीनगर से प्रयागराज ,रेनू वर्मा प्रयागराज से झांसी ,दीक्षा शुक्ला मिर्जापुर से सीतापुर, शफीउद्दीन प्रयागराज से रायबरेली ,एकता त्रिपाठी प्रयागराज से कुशीनगर ,मोनिका तिवारी बाबा से आजमगढ़ l

विशाल शाह आजमगढ़ से जौनपुर, अजय प्रकाश सिंह लखनऊ से कानपुर नगर, शशांक सिंह पीलीभीत से शाहजहांपुर, दीपक गौतम कन्नौज से उन्नाव, आशुतोष पांडे अमेठी से उन्नाव, प्रिया गर्ग बागपत से अलीगढ़ ,आनंद प्रकाश राय रामपुर से अयोध्या, प्रतिमा द्विवेदी वाराणसी से फतेहपुर ,महेश कुमार हरदोई से जौनपुर ,संध्या यादव सुल्तानपुर से रायबरेली, अंजू यादव बलिया से कुशीनगर ,राघवेश मणि त्रिपाठी मऊ से मथुरा ,दीपाली मौर्या मिर्जापुर से वाराणसी , कुमारी रतन बरनवाल वाराणसी से बुलंदशहर ,योगेश चंद्र सहारन पुर से मुरादाबाद ,प्रियंका त्रिपाठी बस्ती से सीतापुर ,कपिल मिश्रा महोबा से कौशाम्बी जिले के लिए तबादला किया गया है l

देवेंद्र कुमार मिश्रा तहसीलदार कासगंज बने ,नीरज कुमार द्विवेदी तहसीलदार मैनपुरी बने ,प्रसून कश्यप तहसीलदार मैनपुरी बनाए गए सर्वेश कुमार सिंह तहसीलदार कानपुर देहात ,विवेकशील यादव तहसीलदार शाहजहांपुर बने,अरुण कुमार तहसीलदार श्रावस्ती बनाए गए कमल कुमार सिंह तहसीलदार आजमगढ़ बने,ऊषा सिंह तहसीलदार मथुरा बनाई गई,अजय कुमार यादव तहसीलदार झांसी निधि भारद्वाज तहसीलदार शामली बनीं,शेर बहादुर सिंह तहसीलदार जालौन बने,करनवीर सिंह तहसीलदार आजमगढ़ बने,संजय कुमार सिंह तहसीलदार पीलीभीत बने,लखनलाल सिंह तहसीलदार बांदा बनाए गए ,

जगदीश सिंह तहसीलदार फतेहपुर बनाए गएराम प्रसाद त्रिपाठी तहसीलदार अयोध्या बने,अजीत कुमार सिंह द्वितीय तहसीलदार चंदौली,विशाल कुमार शर्मा तहसीलदार बरेली बने रमेश चंद्र पांडेय तहसीलदार मुरादाबाद बने,अजय कुमार प्रथम तहसीलदार सिद्धार्थनगर बने श्याम नारायण शुक्ला तहसीलदार कानपुर देहात,बालकृष्ण सिंह तहसीलदार सीतापुर बनाए गए,संजय कुमार अग्रहरि तहसीलदार हरदोई बने ,राजेश कुमार यादव तहसीलदार महराजगंज बने,अमित कुमार त्रिपाठी तहसीलदार चित्रकूट बने,नीलम उपाध्याय तहसीलदार प्रयागराज बनाए गए,वंदना मिश्रा तहसीलदार बस्ती बनाई गईं नूपुर सिंह तहसीलदार प्रयागराज बनाई गईं,अरुण कुमार गिरी तहसीलदार प्रयागराज बने ,फूलचंद्र यादव तहसीलदार चित्रकूट बनाए गए बृजेश कुमार वर्मा प्रथम तहसीलदार बरेली बनाए गए l

उक्त नायब तहसीलदार आदेश निर्गत होने की तिथि से 3 दिन के भीतर प्रतिष्ठानों की प्रतीक्षा किए बिना ही नवीन तैनाती जनपद में कार्यभार ग्रहण करेंगे तथा नियंत्रक प्राधिकारी द्वारा स्थानांतरित नायब तहसीलदार को तत्काल अवमुक्त किया जाएगा यदि स्थानांतरित नायब तहसीलदार को नियंत्रक प्राधिकारी द्वारा समय अंतर्गत कार्य नहीं किया जाता है तो यह अनुशासनहीनता मानी जाएगी l