शुक्रवार आधी रात अयोध्या जाने वाले विभिन्न रूटों में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया

पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे का कार्यक्रम के चलते शुक्रवार आधी रात (12 बजे के बाद) अयोध्या जाने वाले विभिन्न रूटों में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। रोडवेज बस समेत भारी वाहनों का डायवर्जन शुक्रवार रात 12 बजे से 30 दिसंबर कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। वहीं छोटे वाहनों के लिए शनिवार सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
सीतापुर की तरफ से आने वाली बस और भारी वाहनों को बाराबंकी अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेड़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जा सकेंगे।
कानपुर की तरफ से आने वाली बस और भारी वाहनो को बाराबंकी अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये जा सकेंगे।
लखनऊ से बाराबंकी होकर बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या नहीं जा सकेंगे। यह वाहन बाराबंकी से गोंडा होते हुये आगे जा सकेंगे।