पर्यटन विभाग के हरदोई, आगरा, मथुरा, ललितपुर स्थित राही पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालित किया जाएगा। शुक्रवार को विभाग ने इसके लिए संस्थाओं के साथ अनुबंध किया। निवेशकों को राज्य पर्यटन नीति-2022 के तहत लाभ व प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।
विभाग ने मथुरा स्थित राही पर्यटक आवास गृह का रुद्र लॉज एंड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, आगरा के बटेश्वर स्थित राही पर्यटक आवास गृह का सीएस हास्पिटलिटी बटेश्वर प्राइवेट लिमिटेड, ललितपुर में देवगढ़ स्थित राही पर्यटक आवास गृह का एसएंडपी इन्फ्रास्टक्चर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और हरदोई स्थित राही पर्यटक आवास गृह के लिए सीएस हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है।
प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि इन पर्यटक आवास गृहों को विभाग के प्लान के अनुरूप होटल, समूह गतिविधि केंद्र, रिज़ॉर्ट, म्यूजियम, रेस्टोरेन्ट /बुटिक रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हाल, वेडिंग टूरिज्म, एडवेन्चर टूरिज्म, होम-स्टे, थीमैटिक पार्क, वेलनेस सेंटर आदि के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 35 राही पर्यटक आवास गृह हैं।
इसमें नौ को पहले ही पीपीपी मोड पर दिया जा चुका है। आज चार अन्य का एग्रीमेंट हुआ है। बचे हुए 22 अन्य गृहों के लिए भी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने संस्थाओं से कहा कि वह आगंतुकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निजी क्षेत्र के प्रशिक्षित/ विशेषज्ञ संस्थाओं व निवेशकों द्वारा इन इकाइयों का निर्माण व संचालन करने से यहां पर्यटकों को बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।