टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड एक ऐसे गेंदबाज के नाम पर दर्ज है, जिसका नाम सुनते ही आप चौंक जाएंगे. यूगांडा के दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज फ्रांको नसुबुगा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडल ओवर डाल चुके हैं. टॉप 5 में भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं. 44 वर्षीय नसुबुगा 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 17 ओवर मेडल फेंक चुके हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. नसुबुगा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1145 गेंदों पर 915 रन देकर 57 विकेट ले चुके हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह ने 70 मैचों में 12 मेडन ओवर फेंके हैं. उन्होंने अभी तक 1509 गेंदों पर 89 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1579 रन खर्च किए हैं. केन्या के लेफ्ट आर्म स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज शेम ओबाडो नगोचे 12 ओवर मेडन फेंककर तीसरे नंबर पर हैं. नगोचे 1876 गेंदों पर 1864 रन लुटा चुके हैं. उनके खाते में 108 विकेट दर्ज हैं. टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम टी20 में 10 ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड है. भुवी ने 1791 गेंदों पर 2079 रन दिए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवी के नाम 90 विकेट दर्ज है. जर्मनी के गुलाम अहमदी भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 ओवर मेडन डाल चुके हैं. अहमदी 978 गेंदों पर 998 रन लुटा चुके हैं.