इन बड़ी बीमारियों को चुटकी में मिटा सकता है टमाटर? बेहद अनोखे हैं इसके फायदे

टमाटर अधिकतर लोगों की पसंदीदा सब्जियों में से एक होती है। जिसके बिना सब्जियों का स्वाद अधूरा है। टमाटर की चटनी, सॉस और सलाद काफी लोगों को पसंद होता है। हालांकि हर चीज के अपने फायदे और नुकसान होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं टमाटर एक बेहद गुणकारी औषधि है।

जिन लोगों को वैरिकोस वेन की शिकायत होती है, उनके लिए टमाटर रामबाण है। हाथ पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों पर नसों का फूल जाना या नीले रंग का हो जाना वेरीकोस वेन कहलाता है।

देसी टमाटर को गोल-गोल काट लें। कटे हुए टमाटर को वेरीकोस वेन वाले हिस्सों पर रख दें और उस पर सूती कपड़े की पट्टी लगा दें।रोज रात ऐसा करें और अगली सुबह तक इसे बांधे रखें।

हर रात इसी तरह देसी हरे टमाटर के स्लाइसेज तैयार कर बैंडेज बनाकर वेरीकोस वेन पर लगाएं और इसे अगले 15 दिनों तक दोहराते रहें। 15 दिनों बाद वेरीकोस वेन की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

टमाटर फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी और कोलीन से भरपूर होता है इसलिए यह आपके दिल का खास खयाल रखता है। पोटेशियम की अधिक मात्रा के लिए हमें इसका सेवन सलाद और पास्ता के रूप में करना चाहिए।

पोषक तत्वों से भरपूर टमाटर गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद लाभदायक होता है। विटामिन सी मां और बच्चें दोनों को स्वस्थ रखने का कार्य करता है, जो टमाटर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en