यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने सोमवार को देश के लोगों को संबोधित किया। वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध में योगदान देने वाले लोगों का आभार जताया। कीव के राष्ट्रपति भवन से दिए गए भाषण में जेलेंस्की ने जल्द ही रूस से जंग जीत लेने का भरोसा दिलाया। जेलेंस्की ने कहा- आने वाले समय में इसी दिन हम कीव के आजाद चौराहे पर जीत का जश्न मनाएंगे। हम बिना गैस, गरम पानी औऱ बिजली के तो रह सकते हैं, लेकिन बिना आजादी के नहीं।
यूक्रेन द्वारा जारी वीडियो में जेलेंस्की के उस भाषण को भी दिखाया गया है, जो उन्होंने पिछले साल इसी दिन दिया था। पिछले साल के भाषण में जेलेंस्की सूट पहने हुए दिख रहे हैं। वहीं, इस साल वो खाकी टी-शर्ट और जैकेट में संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं।
रूस के खिलाफ जंग में मारे गए अपनी साथियों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते यूक्रेनी सैनिक। यूक्रेन का दावा है कि रूस के हजारों सैनिक भी इस जंग में मारे गए हैं।
यूक्रेन में डे ऑफ डिग्निटी एंड फ्रीडम 2013/14 और साल 2003 में हुए ऑरेंज रेवोल्यूशन को याद करते हुए मनाया जाता है। दरअसल, इस दौरान यूक्रेन में रूस विरोधी कई प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद यूक्रेन की सत्ता से रूसी समर्थक सरकार को गिरा दिया गया था। 2013 में हुए प्रदर्शनों को ‘मैडन रेवोल्यूशन’ और साल 2004 में प्रदर्शनों को ऑरेंज रेवोल्यूशन के नाम जाना जाता है।
रूस-युक्रेन युद्ध को शुरू हुए एक साल पूरा होने को है। अमेरिकी सेना के मुताबिक, इस युद्ध में दोनों तरफ के लगभग 2 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। 40000 हजार से ज्यादा आम लोग भी युद्ध में फंस कर अपनी जान गंवा चुके हैं।