भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। सुपर-6 स्टेज में भारत ने ग्रुप-1 में टॉप किया, जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहा।
अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप का यह 15वां एडिशन है, जो साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा। दूसरा सेमीफाइनल 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत इस साल भी वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार है। टीम इंडिया टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, टीम ने पांच खिताब जीते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच अब तक कुल 25 वनडे खेले गए हैं। भारत 19 मैच जीता, तो वहीं साउथ अफ्रीका केवल छह मुकाबले जीत सका। वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने हुईं। चार मैच भारत और चार ही मैच साउथ अफ्रीका ने जीते।
2008 के वर्ल्ड कप फाइनल में यही दोनों टीमें भिड़ी थीं। तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेन पार्नेल की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।
भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने सभी पांच मैच जीते हैं। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन, दूसरे मैच में आयरलैंड को 201 रन, तीसरे मैच में अमेरिका को 201 रन, चौथे मैच में न्यूजीलैंड को 214 रन और पांचवें मैच में नेपाल को 132 रन से हराया।
टीम के लिए टॉप रन स्कोरर मुशीर खान हैं। उन्होंने पांच मैचों में 334 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया। वहीं टीम के टॉप विकेट टेकर सौम्य पांडे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
साउथ अफ्रीका ने अपने शुरुआती पांच में से चार मैच जीते हैं। उसने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 31 रन से हराकर जीत से शुरुआत की। लेकिन दूसरे मैच में उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट, चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 9 विकेट और पांचवें मैच में श्रीलंका को 119 रन से हराया।
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्टॉक ने बनाए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 214 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्वेना मफाका ने लिए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 18 विकेट लिए, वह टूर्नामेंट के भी टॉप विकेट टेकर हैं।
भारत: उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे।
साउथ अफ्रीका: जुआन जेम्स (कप्तान), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टॉक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, डेवान मराइस, रोमाशैन पिल्ले, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना और क्वेन मफाका।