लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती आज मनाई जा रही है। लखनऊ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,”यहां पर मौजूद सभी प्रतिभागी और उपस्थित भाइयों-बहनों आज राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों का नमन करता हूं।”
उन्होंने कहा,”हम सब जानते हैं, 1947 में जब देश आजाद हुआ था तो स्वतंत्र भारत में अलग-अलग रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल ने योगदान दिया। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देते हुए 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस बनाने का काम किया। आज एक साथ इस दौड़ में सभी शामिल हुए हैं।”
राजभवन परिसर के मुख्य भवन से सुबह रन फॉर यूनिटी रैली को रवाना किया जा रहा है। जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। यह रैली हजरतगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म होगी। इस दौरान कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई पदाधिकारी और नेता शामिल हुए हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,”सरदार पटेल की क्षमता को देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया। पिछले 10 वर्षों से हम सरदार पटेल को वह सम्मान दिलाने का काम कर रहे हैं, जिसके लिए वह हमेशा से हकदार रहे हैं। जूनागढ़ की रियासत और निजाम रियासत के बारे में सुना होगा, यदि सरदार पटेल को ही जम्मू कश्मीर का भी मामला सौंपा गया होता तो धारा 370 का मामला कभी नहीं होता। अगर सरदार पटेल ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय ना दिया होता तो आज हैदराबाद और जूनागढ़ जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में 182 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराया है। जिसे स्टैचू ऑफ यूनिटी के रूप में सब जानते हैं। जो न्यूयॉर्क की स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी से भी बड़ी है। मैं कई बार केवड़िया गया हूं, वह एक प्रेरणा स्थल है। निवेदन करूंगा कि आप लोग को स्टैचू आफ यूनिटी देखने जाना चाहिए।”
बता दें कि इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ भी ली जाएगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सोमवार को इस संबंध में सभी विभागों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
इस मौके पर राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों व अन्य एजेंसियों के द्वारा मार्चपास्ट भी आयोजित किया जाएगा। समारोहों में साइकिल/मोटर साइकिल रैलियों के आयोजन का भी निर्देश दिया गया है। सुबह आठ बजे सभी प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने क्षेत्र में प्रभातफेरी और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी रैली आयोजित करेंगे।
माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर निबंध, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन व नाटक का मंचन भी कराया जाएगा। राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए समाज के सभी वर्गों के सहयोग से उचित स्थानों पर रन फॉर यूनिटी भी आयोजित की जाएगी।